Chief Minister Yogi Adityanath (CM Yogi Adityanath) will have security and security. On Friday evening, the UP cabinet has decided to strengthen and strengthen the security of Chief Minister Yogi Adityanath. On the lines of the Prime Minister's security, important changes have been made in the security of CM Yogi. The proposal related to the cabinet by circulation has been approved. Watch video,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था अब पहले से और अधिक चुस्त-दुरुस्त होगी. इस बात का फैसला यूपी कैबिनेट ने लिया है. कैबिनेट ने फैसला किया है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की तर्ज पर सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में भी अहम बदलाव किए जाए. इसके तहत सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान उनकी फ्लीट और ज्यादा सुरक्षित होगी और कोई भी इसे भेद नहीं पाएगा.देखें वीडियो
#YogiAditynath #CMYogiSecurity #UttarPradesh